Jokes In Hindi (चुटकुले)

चुटकुले

नेता का बेटा: पापा मुझे भी राजनीती में आना हैं, मुझे कुछ टिप्स दो
नेता: बेटा, राजनिती के तीन कठोर नियम होते हैं।
चलो पहला नियम समझाता हूँ //यह कहकर नेताजी ने बेटे को छत पर भेज दिया और ख़ुद नीचे आकर खड़े हो गए//
नेताजी: छत से नीचे कूद जाओ,
बेटा: पापा, इतनी ऊंचाई से कुदूंगा तो हाथ पैर टूट जायेंगे।
नेताजी: बेझिजक कूद जा, में हूँ न, पकड़ लूँगा।
लड़के ने हिम्मत की और कूद गया पर नेताजी नीचे से हट गए, बेटा धडाम से ओंधे मुह गिरा
बेटा: कराहते हुए बोलता हैं आपने तो कहा था मुझे पकडेंगे फिर हट क्यों गए।
नेताजी: ये हैं पहला सबक "राजनिती में अपने बाप का भी भरोसा मत करो"
डेडी & बेटा
डेडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई लगाता हूँ तो तुम कोई प्रतिक्रिया ही नहीं करते, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: में तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डेडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदत मिलती हैं।
बेटा: वो ऐसे कि में, टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।


डेडी & बेटा
डेडी: बेटा, आजकल में देख रहा हूँ कि जब भी में तुम्हारी पिटाई लगाता हूँ तो तुम कोई प्रतिक्रिया ही नहीं करते, कैसे अपना गुस्सा कंट्रोल करते हो तुम?
बेटा: में तुरंत जाकर टॉयलेट साफ करने लगता हूँ।
डेडी: इससे गुस्सा शांत करने में कैसे मदत मिलती हैं।
बेटा: वो ऐसे कि में, टॉयलेट की सफ़ाई के लिए आपका टूथ ब्रश इस्तेमाल करता हूँ।


चिंटू : तेरे को तैरना आता हैं
बंटू : नही!
चिंटू : तेरे बराबर के तो कुत्ते भी तैर लेते हैं।
बंटू : तेरे को तैरना आता हैं ?
चिंटू : हाँ, बिल्कुल।
बंटू : फिर तेरे और कुत्ते में क्या फरक है?


एक आदमी जिसके सर पर सिर्फ़ दो बल थे, कटिंग करवाने गया, नाई ने उससे पूछा हाँ' बताइए गिनुं कि काटूँ, आदमी ये सुनकर उदास सा होकर बोला "कलर कर दो यार"।


३ लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक इंडियन, एक अमेरिकी और एक बंगलादेशी था। तीनों को ६ साल की सजा के लिए जेल भेजने से पहले इंडियन ने बहोत सारी किताबों की मांग की। उस अमरीकी ने लड़कियों की, जबकि बंगलादेशी ने बहोत सारी सिगरेट मांग ली। ६ साल की सजा पूरी होने पर जेल से इंडियन बाहर आया बढे हुए दाढ़ी और बाल के साथ, अमरीकी बाहर आया बच्चों के साथ, जबकि बंगलादेशी बाहर आया गुस्से में चहरा तमतमाए हुए - वो चीखते हुए बोला " कमीने कहिंके ' ६ सालों तक सिगरेट तो देते रहे ! पर लाइटर नहीं दिया सालों ने।

एक छोटी लडकी और एक छोटा लड़का गार्डन में पेड़ को पानी दे रही टीचर को देखकर उनके पास आ गए ,
बॉय : मेडम अगर २५ साल का लड़का और २५ की लड़की को उनका अपना बेबी हो सकता हैं ?
टीचर: हाँ !
बॉय : क्या २० साल का लड़का और इतनी ही उम्र की लड़की को भी बेबी होगा ?
टीचर : हाँ !!
ठीक हैं : अगर वे दोनों १५ साल के हुए तो ?
टीचर : हाँ, पोसिबल हैं !!
बॉय : ठीक है, अगर लड़का और लड़की दोनों ५ साल के हो तो क्या उनका भी बेबी हो सकता हैं
टीचर : नहीं ??!!!
छोटे लड़के ने छोटी लड़की की तरफ देखा और कहा :- देखा, मेने कहा था ना, डरने वाली कोई बात नहीं है!!

बोस :- तुम एक दम, मेरी तीसरी बीवी की तरह लगती हो।
लेडी :- कितनी बार शादी हुई हैं सर आपकी।
बोस :- दो बार।

टीचर:- स्टूडेन्ट से पूछती हैं कि तुम स्कूल में लेट क्यों पहुंचे।
स्टूडेन्ट:- "सड़क पर एक आदमी का नोट गुम हो गया था "
टीचर:- तो तुम क्या, नोट ढून्डने में उसकी मदत कर रहे थे।
तब स्टूडेन्ट बोला :- में उस आदमी के चले जाने का वेट कर रहा था, क्योंकि नोट मेरे पैर के नीचे था।
एक कपडे की दुकान में रात को चोर घुस आया, किसी तरह पुलिस को पता चल गया और उसे पकड़ लिया गया, जब उसके केस की सुनवाई हो रही थी। जज ने सजा सुनाने से पहले उससे पूछा कि "तुम्हे दुकान की चोरी करते वक्त अपने बीवी बच्चों का ख्याल नहीं आया ?
इसपर चोर ने तपाक से जवाब दिया " इसमें मेरी गलती नहीं हैं, वहां केवल जेंट्स के कपडे थे"।
हसबेंड रात में हर एक घंटे उठाते और किचिन में जाकर शकर का डिब्बा खोलकर देखते और रख देते । जब काफी देर से किचन में हो रही खटर-पटर की आवाज से परेशां पत्नी ने उससे इस चहल कदमी का कारन पूछा " तो पति ने बताया की कल में डॉक्टर के पास गया था न, उसने मुझसे कहा की हर एक घंटे में शुगर लेवल चेक होनी चाहिऐ, की कहीं कहीं कम-ज्यादा तो नहीं हो गई।

स्कूल और गर्ल्स कोलेज का डिफरेंस क्या हैं ?
उत्तर:- स्कूल के बाहर "गाड़ी धीरे चलायें" का बोर्ड लगा होता हैं, जबकि गर्ल्स कोलेज के सामने नहीं लगता क्योंकि क्योंकि अच्छी-अच्छी गाडियाँ भी गर्ल्स कोलेज के सामने धीरे होकर निकलती हैं
स्कूल टीचर:- " तुम आज फिर क्यों लेट हो गए"
स्कूल बॉय:- मेडम "आज मैनें एक मरे हुए आदमी को भागते हुए देखा। "
क्या ? ऐसा कैसे हो सकता है?
आपको विश्वास नहीं हैं तो रेखा से पूछ लो वो भी लेट हो गई थी हम दोनों ही भागते हुए आ रहे थे तो रास्ते में एक मरा हुआ आदमी पड़ा था. "

रेस्टोरेंट में लड़के ने लड़की से कहा " आई लव यू"
लड़की:- " मेने तुमसे प्यार नहीं किया"
लड़का:- " मेरे लिए एक बार फिर से सोचोना"
लडकी रूखे अंदाज़ में:- मैनें तुमसे कहा ना "नही-नहीं और नहीं"
वेटर ने उन्हें इसे तरह देखा तो उनके लिए अलग अलग बिल्स बनाकर ले आया
लड़की ने अपना अलग से बिल देखा तो लड़के की तरफ देखकर मुस्कुराते हुए बोली "आई लव यू टू........."

एक हाथी ने एक मच्छर से शादी कर ली, दूसरे दिन सुबह तक मच्छर मर चुका था। बताइए क्यों, ?
क्युंकी, रात में डिस्टर्ब से बचने के लिए हाथी ने मछर छाप अगरबत्ती सुलगा दी थी.

सुपर मेन और आम आदमी में एक खास अन्तर हैं, वो क्या हैं ?
सुपर में आम आदमी के ठीक उलट अन्दर्वेयर पेंट के ऊपर पहनता हैं।

एक सर्वे फूड शौर्टेज पर युनाइटिड नेशन द्वारा एक सर्वे हुआ। प्रश्न था, 'क्या आप कृपया करके शेष विश्व मे फूड शौर्टेज को हल करने के संदर्भ मे अपना ईमानदार दृष्टिकोण देंगे।' सर्वे पूरी तरह से फेल हो गया। क्योंकि अफ्रीका मे लोग नही जानते थे कि 'फूड' क्या होता है। भारत मे 'ईमानदार' शब्द सुना नही गया था। युरोप मे नही पता था कि 'शौर्टेज' क्या होती है। चीन मे नही पता था कि 'दृष्टिकोण' किस चिडिया का नाम है। मिडिल ईस्ट मे नही पता था कि 'हल' क्या होता है। साउथ अफ्रीका मे 'कृपया' का अर्थ नही पता था। और अमेरिका मे नही पता था कि 'शेष विश्व' क्या होता है।


एक दिन एक मेकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर और एक कंप्यूटर इंजीनियर एक ही कार में शहर में घूम रहे थे, अचानक ही कार कुछ टूटने कि आवाज़ के साथ एक दम से बंद हो गई। मेकेनिकल इंजीनियर ने कहा "मुझे लगता हैं चेचिस राड टूट गई हैं "केमिकल इंजीनियर ने कुछ सोचकर कहा "मुझे लगता हैं, इंजन को पर्याप्त गैस नहीं मिल पा रही हैं। "इलेक्ट्रिक इंजीनियर बोला "कहीं स्पार्क हुआ होगा, कुछ गड़बड़ लगती हैं गाड़ी के इलेक्ट्रोनिक सिस्टम में। "तीनो मुडे पीछे बैठे कम्प्यूटर इंजीनियर की तरफ, और उससे पूछा "तुमको क्या लगता हैं" तो कंप्यूटर इंजीनियर ने कहा "मुझे लगता हैं कि हम सभी को गाड़ी से बाहर निकलके दोबारा अन्दर बैठ जाना चाहिऐ, ताकि गाड़ी रिस्टार्ट हो सके"

मिसेज शर्मा ने अपने पति का खून कर दिया। अदालत में जज ने उसे फाँसी की सजा सुनाई, तो मिसेज शर्मा रुआंसी होकर बोली हुजुर! रहम कीजिए, मैं विधवा हूँ।

एक भ्रष्ट इन्स्पेटर हवालदार को लेकर वसूली के लिए जा रहा था। अचानक ही एक चोर चाकू की नोक पर इंस्पेक्टर से वसूली का माल, अंगूठियाँ और सोने की चैन छीनकर भाग गया। उसके भागते ही हवालदार ने शेखी बघारते हुए कहा कि, "वो तो में रिवोल्वर लाना भूल गया वर्ना " हवालदार के इतना कहते ही इंस्पेक्टर साहब हस्ते हुए बोले "अरे में तो लेकर आया हूँ, वो तो अच्छा हुआ उसकी नज़र बंदूक पर नहीं पड़ी।


दो आदमी एक ढाबे पर रुके अपना स्कूटर खडा किया और आते एक शांत से ट्रक वाले को खिजाने के लिए उसकी थाली को खींच लिया और पूरा खाना खा गए, ट्रक वाले ने कुछ नहीं कहा। वह शांति से उठा और बिल के पैसे देकर बाहर चला गया। उसके जाने के बाद ये दोनों हँसने लगे, एक ने कहा "कितना बेवकूफ ट्रक वाला था" दूसरे ने कहा और दरपोंक भी था। वेटर पास ही खडा हुआ था, बाहर की तरफ देखते हुए कहने लगा " और तो और कितना अनाड़ी ड्राइवर भी,,, बाहर आप दोनों की स्कूटरों को अपने ट्रक से रोंदता हुआ चला गया।


टीचर स्टूडेन्ट से : - बेटा आज तुमने कौन सा अच्छा काम किया?
स्टूडेन्ट :- मेडम , मैंने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करवाई।
टीचर :- ये तो अच्छी बात हैं, लेकिन इस छोटे-से काम के लिए पांच लोग क्यों लगे?
स्टूडेन्ट :- क्योंकि वह महिला सड़क पार नहीं करना चाहती थी।


एक चोर चोरी करने के इरादे से एक घर में घुसा, तिजोरी तोड़ने से पहले उसने देखा की उस पर कुछ लिखा हुआ था: 'सूचना : तिजोरी तोड़ने की कोई ज़रूरत नहीं हे, इस खोलने के लिए ४२५ नंबर दबाएँ और सामने लगा लाल बटन दबा दें। चोर बडा खुश हुआ, उसने वैसा ही किया। इससे तिजोरी तो नहीं खुली उल्टे अलार्म बजने लगा, कुछ देर में पुलिस आ धमकी। जब पुलिस चोर को ले जा रही थी तो उसने बड़ी हताशा से कहा : आज इंसानियत से मेरा विश्वास उठ गया।



पति देव ने पत्नी से कहा की " मेरा फोन आये तो कहना में घर पर नहीं हूँ।"
अचानक फोन की घंटी बजी, पत्नी ने फोन उठाकर कहा वो अभी घर पर हैं। पत्नी के फोन रखते ही पति खीजते हुए बोला " तुमसे मना किया था फिर भी क्यों बताया की मैं घर पर हूँ"
पातीं बोली : आपने अपने फोन के लिए मना किया था, वह फोन तो मेरे लिए आया था।



दोस्त ने पूछा के तुम अपने घर के बाहर खड़े ट्रक को देखकर इतना घबरा क्यों राहे हो।
उसने जवाब दिया, एक बार ऐसे ही ट्रक के ड्राइवर ने मेरी बीबी को किड्नेप किया था, मुझे डर हैं कि वो उसे वापस छोड़ने तो नहीं आ गया।
हेडमास्टर ने चिंटू से कहा :- मुझे सभी टीचर्स से तुम्हारे बारे में बहोत कम्प्लेंट्स मिल रही हैं चिंटू, तुम कर क्या रहे हो क्लास में।
चिंटू :- कुछ भी तो नहीं सर।
हेडमास्टर :- "इक्सेट्ली"


रेल्वेस्टेशन पर एक सरदार एक राहगीर को बड़ी देर से देख रहा था, फिर एकदम से उठा और उससे पूछा के आप चीनी हैं, उस राहगीर ने कहा "नहीं मैं भारतीय हूँ " सरदार चला गया।
थोडी देर बाद लौटकर फिर आया और पूछा " भाईसाहब क्या आप चीनी हैं ?"
उसने फिर से बताया के नहीं "मैं भारतीय हूँ" मन ही मन सोच में पड़ गया के 'बडा अजीब आदमी हैं इससे पहले, भी तो पूछ कर गया था"।
सरदार चला गया और फिर पलट कर आया :- भाईसाहब आप चीनी हो?"
राहगीर ने आखिरकार परेशां होकर कह दिया "हाँ भाईसाहब में चीनी हूँ"
सरदार थोडी देर घूरने के बाद बोला " पर चीनी लगते तो नहीं हो यार"


ट्रेन में खिड़की वाली सीट पर बैठी दो औरतें आपस में लड़ रहीं थीं, एक कहती की मुझे गर्मी लग रही हैं खिड़की का कांच खुला रहने दो, तो दूसरी कहती के उसे सर्दी लग रही हैं खिड़की बंद रहेगी। एक कांच ऊपर करती तो दूसरी उसे बंद कर देती लड़ाई, लड़ाई जब आपस में बाल खींचने तक पहुच गई, तब पास बैठे एक आदमी ने मका बाई काहे को लड़ रही होपहले देख तो लो खिड़की में कांच तो हैं ही नहीं।

1 comments:

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.

Post a Comment

text

Sponsors

Official Sponsor to this blog
www.rAaFatRola.com

Advertise With Us

To Advertise on this blog,please contact tagaineha@gmail.com

Share With Friends/Bookmark


Share/Save/Bookmark