जोक्स हिन्दी,चुटकुले, hindi jokesmहिन्दी जोक्स - संता बंता
हिन्दी जोक्स पति पत्नी हिन्दी जोक्स संता बंता हिन्दी चुटकुले सिर्फ़ आपके मनोरंजन के लिए हँसी का ख़जाना यानी हंसगुल्ले
संता: डार्लिंग आज बरसात हो रही है मौसम बहुत अच्छा है,
कोई ऐसी रोमांटिक बात कहो की मेरे पैर जमीन पर न रहे,
पत्नी: डार्लिंग फांसी लगा लो
संता: एक किलो गाय का ढूध देना
बंता: लेकिन तुम्हारा बर्तन तो बहुत छोटा है
संता: ठीक है तो बकरी का दे दे
संता पत्नी से - शांति को बुलाओ
पत्नी- कौन अपनी कामवाली?
संता- हाँ
पत्नी- क्यूँ?
संता- डॉक्टर ने बोला है की गोली खाओ और शांति के साथ सो जाओ
लालू एक दूकान पर जाता है और दूकानदार से: ये बंदरवा का फोटो कितने का है रे ?
दूकानदार: ये फुटवा नहीं साहेब, वो तो शीशा है
हवाई जहाज रॉकेट से : तुम इतना तेज रफ़्तार से कैसे उड़ जाते हो
रॉकेट: ये तो वही जानता है जिसके पिछवाडे में आग लगी हो
एक पति उन लोगों से बहुत चिढ़ता था जो उसके हिसाब से बहुत बोलते थे। हाल ही में उसने गर्व से अपनी पत्नी से कहा कि उसने सुना है कि पुरूष एक दिन में 2200 शब्द इस्तेमाल करते हैं, जबकि औरतें 4400....
पत्नी बोली, "ऐसा इसलिए है क्योंकि औरतों को अपनी हर बात दोहरानी पड़ती है, जो वे अपने पति से कहती हैं."
पति: "क्या कहा फिर से कहना!"
एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था, पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"
"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.
पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ, कहाँ गए थे?"
"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला
"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा.
"हनुमान"
चटाक!!! अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा,
"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा
"कातिल जवानी."
पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."
चटाक!!! रोबोट ने एक चांटा मारा, इस बार पापा के गाल पर.
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना, झूठ तो बोलेगा ही"
अब मम्मी की बारी थी, चटाक!!!
संताः यार बंता, पिछले एक हफ्ते से एक लड़की मुझे परेशान कर रही है
मुझे पता नहीं कि उसे मेरा नंबर कैसे मिल गया, मगर जैसे ही मैं किसी को फोन करना चाहता हूं, वह बीच में ही कहती है- प्लीज रीचार्ज योर कार्ड !!!
संता ने नासा में नौकरी करी
एक महीने बाद ही नासा वालों ने नाम बदल कर सत्यानासा कर दिया
म्यूजियम का मालिक संता से - तुमने 500 सालपुरानी मूर्ति तोड़ डी
संता - क्या !! अरे अच्छा हुआ मुझे लगा था नई थी
संता तलाक के ले कोर्ट में गया
जज ने कहा तुम्हारे 3 बच्चे है कैसे रखोगे ?
संता - कोई बात नहीं हम अगले साल आ जाएँगे
संता - जब में पैदा हुआ तो आर्मी वालों ने 21 तोपें चलाई थी
बंता - क्या बात कर रहा है सब का निशाना चूक गया
संता - पहली बार बॉम्बे प्लेन से जा रहा था
वो प्लेन में जोर जोर से चिल्लाने लगा
बॉम्बे बॉम्बे!!!
एयरहोस्टेस ने कहा बी सायलेंट
संता- ओम्बे ओम्बे
संता अंडरवेयर खरीदने गया
एक पसन्द की और पूछा कितने की है
दुकानदार - 500 रुपये
संता - भाई डेली वियर दिखाओ , पार्टी वियर नहीं चाहिए
बंता - ये चाकू क्यू उबाल रहे हो ?
संता - सुसाइड करने के लिए
बंता - तो फिर उबालने की क्या जरूरत है ?
संता - कहीं इन्फेक्शन ना हो जाएँ इसलिए
संता डॉक्टर से- डॉक्टर मुझे एक बीमारी है
डॉक्टर - कौन सी ?
संता - में इस बीमारी में सब कुछ भूल जाता हूँ
डॉक्टर - तुम्हें ये बीमारी कब से है ?
संता - कौन सी बीमारी ?
संता एक दिन प्रेशर कुकर खरीद के लाया और अगले ही दिन वापस कराने गया
दुकानदार - क्या प्राब्लम है इस में ?
संता - घर में जवान बेटी है और ये साला सिटी बजाता है
संता - कल रात मेरे घर की चोरी में छोड़ सब कुछ ले गई बस टीवी छोड़ गए
पुलिस - टीवी क्यू नहीं ले गए ?
संता - टीवी तो में देख रहा था ना
संता बंता जोक्स (Santabanta jokes)
एक कबूतर ने संता पर बीट कर दी
संता - ओए, तेरी माँ ने तुझे चड्डी पहनना नही सिखाई क्या ?
कबूतर - साले तू चड्डी पहन के करता है क्या ?
संता - केला कितने का है ?
केले वाला - 1 रूपये का 1,
संता - 60 पैसे में दोगे ?
केले वाला - 60 पैसे में तो केले का छिलका मिलेगा ,
संता - तो ये ले 40 पैसे केला मुझे दे और छिलका तू रख
संता - डॉक्टर ये फूलों की माला किसलिए ?
डॉक्टर - ये मेरा पहला ऑपरेशन है, सफल हुआ तो मेरे लिए नहीं तो तुम्हारे लिए
संता पेट्रोल भरवाने गया
वहां लिखा था, यहाँ मोबाइल का यूज ना करें
संता ने तुरंत मोबाइल निकाला और सब दोस्तों को फोन लगाया
और कहा मुझे अभी फोन मत करना में पेट्रोल पंप पर हूँ
संता: डार्लिंग आज बरसात हो रही है मौसम बहुत अच्छा है,
कोई ऐसी रोमांटिक बात कहो की मेरे पैर जमीन पर न रहे,
पत्नी: डार्लिंग फांसी लगा लो
संता: एक किलो गाय का ढूध देना
बंता: लेकिन तुम्हारा बर्तन तो बहुत छोटा है
संता: ठीक है तो बकरी का दे दे
संता पत्नी से - शांति को बुलाओ
पत्नी- कौन अपनी कामवाली?
संता- हाँ
पत्नी- क्यूँ?
संता- डॉक्टर ने बोला है की गोली खाओ और शांति के साथ सो जाओ
लालू एक दूकान पर जाता है और दूकानदार से: ये बंदरवा का फोटो कितने का है रे ?
दूकानदार: ये फुटवा नहीं साहेब, वो तो शीशा है
हवाई जहाज रॉकेट से : तुम इतना तेज रफ़्तार से कैसे उड़ जाते हो
रॉकेट: ये तो वही जानता है जिसके पिछवाडे में आग लगी हो
एक पति उन लोगों से बहुत चिढ़ता था जो उसके हिसाब से बहुत बोलते थे। हाल ही में उसने गर्व से अपनी पत्नी से कहा कि उसने सुना है कि पुरूष एक दिन में 2200 शब्द इस्तेमाल करते हैं, जबकि औरतें 4400....
पत्नी बोली, "ऐसा इसलिए है क्योंकि औरतों को अपनी हर बात दोहरानी पड़ती है, जो वे अपने पति से कहती हैं."
पति: "क्या कहा फिर से कहना!"
एक दिन राजू के पापा एक रोबोट ले कर आये.
वह रोबोट झूठ पकड़ सकता था और झूठ बोलने वाले को गाल पर खीँच कर चांटा मार देता था.
आज राजू स्कूल से घर देर से आया था, पापा ने पूछा "घर लौटने में देर क्यो हो गयी?"
"आज हमारी एक्स्ट्रा क्लासेस थी" राजू ने जवाब दिया...
रोबोट अचानक अपनी जगह से उछला और जमकर राजू के गाल पर चांटा मार दिया.
पापा हंसकर बोले, "ये रोबोट हर झूठ को पकड़ सकता है और झूठ बोलने वाले को चांटा भी मारता है. अब सच क्या है यह बताओ, कहाँ गए थे?"
"में फिल्म देखने गया था" राजू बोला
"कौन सी फिल्म?" पापा ने कड़ककर पूछा.
"हनुमान"
चटाक!!! अभी राजू की बात पूरी भी नहीं हुई थी की उसके गाल पर रोबोट ने एक जोर का चांटा मारा,
"कौन सी फिल्म?" पापा ने फिर पूछा
"कातिल जवानी."
पापा ग़ुस्से में बोले "शर्म आनी चाहिए तुम्हे. जब में तुम्हारे जितना था तब ऐसी हरकत नहीं किया करता था."
चटाक!!! रोबोट ने एक चांटा मारा, इस बार पापा के गाल पर.
यह सुनते ही मम्मी किचन में से आते हुए बोली "आख़िर तुम्हारा बेटा है ना, झूठ तो बोलेगा ही"
अब मम्मी की बारी थी, चटाक!!!
संताः यार बंता, पिछले एक हफ्ते से एक लड़की मुझे परेशान कर रही है
मुझे पता नहीं कि उसे मेरा नंबर कैसे मिल गया, मगर जैसे ही मैं किसी को फोन करना चाहता हूं, वह बीच में ही कहती है- प्लीज रीचार्ज योर कार्ड !!!
पत्नी ( पति से ): आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं , इस कारण बच्चे भी मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं।
पति : अच्छा ! कल से मैं तम्हें ममी कहकर बुलाऊंगा।
संता : चाकू क्यों उबाल रहे हो ?
बंता : खुदकुशी करने के लिए।
संता : मगर इसे उबाल ने की क्या जरूरत ?
बंता : मुझे कहीं इन्फेक्शन हो गया तो ?
भिखारीः जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं। मैंने ‘ रुपये कमाने के 100 तरीके ‘ नामक किताब लिखी है।
राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?
भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है।
बेटाः मां आपने तो कहा था परियों के पंख होते हैं और वे उड़ती हैं ?
मां : हां बेटा, ऐसा
होता है।
बेटाः कल पापा अपनी नौकरानी से कह रहे थे कि तुम परी हो, वह कब उड़ेगी।
मां : बेटा वह कल सुबह ही उड़ जाएगी
संता ने बंता से कहा - देख मेरे नई टेलिस्कोप से
बंता देख ही रहा था की अचानक एक तारा टूटा देखते ही बंता जोर से चिल्लाया
वाह मेरे दोस्त क्या निशाना था
संता एक बार जंगल में घूम रहा था
अचानक उसे पैड पर एक साँप लटका दिखा
संता बोला - ओए ऐसे लटकने से हाइट नहीं बढ़ेगी
मम्मी से बोल बॉनवीटा पिलाएँ
संता - आज संडे है और मैंने इंजॉय के लिए 3 मूवी टीकिट खरीदे है
बीवी - 3 क्यों ?
संता - तुम्हारे लिए और तुम्हारे मम्मी पापा के लिए
संता - डॉक्टर चश्मा लगने के बाद में पढ़ तो सकूँगा ना ?
डॉक्टर - हान बिल्कुल
संता - फिर ठीक है डॉक्टर नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
संता ने बंता से कहा - देख मेरे नई टेलिस्कोप से
बंता देख ही रहा था की अचानक एक तारा टूटा देखते ही बंता जोर से चिल्लाया
वाह मेरे दोस्त क्या निशाना था
संता एक बार जंगल में घूम रहा था
अचानक उसे पैड पर एक साँप लटका दिखा
संता बोला - ओए ऐसे लटकने से हाइट नहीं बढ़ेगी
मम्मी से बोल बॉनवीटा पिलाएँ
संता - आज संडे है और मैंने इंजॉय के लिए 3 मूवी टीकिट खरीदे है
बीवी - 3 क्यों ?
संता - तुम्हारे लिए और तुम्हारे मम्मी पापा के लिए
संता - डॉक्टर चश्मा लगने के बाद में पढ़ तो सकूँगा ना ?
डॉक्टर - हान बिल्कुल
संता - फिर ठीक है डॉक्टर नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
संता - डॉक्टर साहब आपने नर्स तो बहुत अच्छी रखी है हाथ लगते ही में ठीक हो गया
डॉक्टर - हाँ चांटे की आवाज़ मुझे भी आई थी
संता - यार में अपना पर्स घर पर भूल आया हूँ मुझे 1000 रूपये चाहिए
बंता - आख़िर दोस्त ही दोस्त के काम आता है ये ले 10 रुपये रिक्शा कर के जा और पैसे ले के आ
संता पे कौए ने बीट कर दी
प्रीतो - ये लो रूमाल
संता - अब क्या फायदा कौआ तो उड गया
संता - यार में बहुत परेशान हूँ
मेरी बीवी मुझसे 1 पप्पी का 1 रुपया लेती है
बंता - तू तो लकी है रे दूसरों से 5 रुपये लेती है
संता और बंता एक होटल में खाना खा रहे थे।
संता : बंता , तुम मेरी मां बन जाओ और प्लेट में खाना परोसकर खिलाते जाओ। खाना खाने के बाद।
बंता : संता , तुम अब मेरे पिता बन जाओ और खाने का सारा बिल दे दो।
पति पत्नी से : भाग्यवान , तुमसे शादी करके मुझे एक बड़ा फायदा हो गया।
पत्नी : ऐसा क्या फायदा हो गया जी ?
पति : मेरे गुनाहों की सज़ा मुझे जीते जी मिल गई।
संता ( बंता से ): लगता है यह किताब तुम्हें काफी पंसद है। तभी बार - बार इसे लाइब्रेरी से लेकर जाते हो।
बंता ( संता से ): नहीं यार , जब इसे पहली बार लेकर गया था , तो इसमें पांच सौ का नोट मिला था। सोचता हूं फिर मिल जाए।
एक दिन संता सुबह - सुबह अपने कुत्ते के साथ सैर के लिए निकला।
बंता - ओए , ये सुबह - सुबह गधे के साथ कहां जा रहे हो ?
संता ( बंता से )- ओए , ये गधा नही कुत्ता है।
बंता ( संता से )- ओए , मैं कुत्ते से ही पूछ रहा हूं।
डॉक्टर बंता - मरीज संता के पीछे भाग रहा था। एक आदमी ने पूछा क्या हुआ?
डॉक्टर बंता - अरे, यार, चार बार ऐसा हो चुका है, दिमाग का ऑपरेशन करवाने आता है और बाल कटवाने के बाद भाग जाता है।
शिक्षक (संता से) - तुम्हारा जन्म कहां हुआ था?
संता - तिरुअंतपुरम मे।
शिक्षक - तो इसकी स्पेलिंग बताओ?
संता - बहुत सोचने के बाद, मेरे ख्याल से मै मेरा जन्म गोवा मे हुआ था।
बंता - अमेरिका में कोई हमारा पता पूछेगा, तो क्या बोलना होगा?
संता - धोबी घाट
बंता - और इंग्लिश मे बोलना हो तो!
संता - सिंपल है! वाशिंग-टन।
संता ने पेट्रोल पंप खोला, लेकिन कोई उसके वहां नहीं जाता था
क्यों ????
क्यों की संता ने पेट्रोल पंप 2 री मजिल पे खोला था
संता - यार मेरी बीवी मुझे छोड़ के चली गई
बंता - तू उससे प्यार नहीं करता होगा
संता - अरे सगी बहन जैसा रखता था उसे
इंटर्व्यूवर - आपने पिछली जॉब क्यों छोड़ी ?
संता - क्यों की कंपनी शिफ्ट हो गई और मुझे बताया ही नहीं कहाँ हुई
संता और बंता - ड्राइव पर गए
संता बोला यार देख तो गाड़ी का इंडिकेटर चल रहा है की नहीं ?
बंता - खिड़की से बाहर निकाला और बोला हाँ - ना , हाँ - ना, हाँ - ना
एक बच्चा डॉक्टर के पास पहुँचा और बोला-
'डॉक्टर अंकल, क्या आपके पास दर्द की दवा है?'
डॉक्टर- 'दर्द कहाँ है?'
बच्चा- 'जी अभी तो नहीं है, लेकिन आधे घंटे बाद होगा,
जब डैडी रिपोर्ट कार्ड देखेंगे।'
एक लड़की, इन्सपेक्टर संता से - साहब मेरे पति 5 दिन पहले आलू लेने गए थे अभी तक वापस नहीं आए
संता - तो तुम कुछ और क्यों नहीं बना लेती
नर्स - संता जी बधाई हो आप पापा बन गए
संता - ओए होए , लेकिन आप मेरी बीवी को मत बताना में उसे सरप्राइज़ दूँगा
संता भारी गर्मी में सूरज के सामने खड़ा था
बंता - क्या कर रहा है बे ?
संता - पसीना सूखा रहा हूँ
बेटाः मां आपने तो कहा था परियों के पंख होते हैं और वे उड़ती हैं ?
मां : हां बेटा, ऐसा होता है।
बेटाः कल पापा अपनी नौकरानी से कह रहे थे कि तुम परी हो, वह कब उड़ेगी। मां : बेटा वह कल सुबह ही उड़ जाएगी।
भिखारीः जनाब मैं कोई मामूली भिखारी नहीं हूं। मैंने ‘ रुपये कमाने के 100 तरीके ‘ नामक किताब लिखी है।
राहगीरः तो फिर तुम भीख क्यों मांगते हो ?
भिखारीः क्योंकि यह उस किताब में बताया गया सबसे आसान तरीका है।
एक साधु ने एक आदमी से कहा: ' भगवान के नाम पर दो-चार रुपए दे दो। '
आदमी ने पूछा: ' तुम हट्टे-कट्टे हो , कोई काम क्यों नहीं करते ?'
साधु बोला: ' अगर काम करना होता तो साधु ही क्यों बनता ?'
दरिया किनारे एक मछली खड़ी !
संता से मछली की आंख लड़ी !
संता ने बंता से यह बात कही !
ओए जल्दी कर जफ्फी पा ले ,
लड़की नहीं तो क्या , मछली ही सही!
संता ने बंता से कहा - देख मेरे नई टेलिस्कोप से
बंता देख ही रहा था की अचानक एक तारा टूटा देखते ही बंता जोर से चिल्लाया
वाह मेरे दोस्त क्या निशाना था
संता - डॉक्टर चश्मा लगने के बाद में पढ़ तो सकूँगा ना ?
डॉक्टर - हान बिल्कुल
संता - फिर ठीक है डॉक्टर नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है
संता - केला कितने का है ?
केले वाला - 1 रूपये का 1,
संता - 60 पैसे में दोगे ?
केले वाला - 60 पैसे में तो केले का छिलका मिलेगा ,
संता - तो ये ले 40 पैसे केला मुझे दे और छिलका तू रख
संता - डॉक्टर ये फूलों की माला किसलिए ?
डॉक्टर - ये मेरा पहला ऑपरेशन है, सफल हुआ तो मेरे लिए नहीं तो तुम्हारे लिए
संता - रात को एक चुडैल कभी मेरे आगे , कभी पीछे घूम रही थी
बंता - कौन सी फ़िल्म थी ?
संता - मेरी शादी की
संता - अगर तुम्हें कुछ हो गया तो में पागल हो जाऊंगा
बीवी - दूसरी शादी तो नहीं करोगे ?
संता - पागल का क्या भरोसा, कुछ भी कर सकता है
संता - यार तेरी गाड़ी का नाम क्या है ?
बंता - नाम तो में भूल गया यार "टी" से चालू होता है
संता - अच्छा है यार तेरी गाड़ी तो चाय से स्टार्ट होती है मेरी तो पेट्रोल से होती है
संता ने बंता से पूछा - यार तू आपने बच्चों को शादी के बारे में क्या सुझाव देगा ?
बंता - यार में तो यही बोलूंगा की बच्चों मैंने तो शादी नहीं की और तुम भी मत करना
संता ( बंता से )- तुम्हारा साले का साला , उसका साला फिर उसका साला रिश्ते में तुम्हारा क्या लगेगा ?
बंता ( संता से )- गरम मसाला।
संता की बेकरी की दुकान थी। एक दिन ...
ग्राहकः बंता जी , आपके पास पाव हैं।
संता , भड़कते हुएः अगर ‘ पांव ’ नहीं होते , तो मैं किस पर खड़ा हूं ?
संता दरवाजे पर बंदूक लिए खड़े थे ...
पत्नीः तुम यहां पर क्यों खड़े हो ?
संताः मैं शेर के शिकार पर जा रहा हूं।
पत्नीः तो फिर जाओ ना।
संता : कैसे जाऊं , बाहर कुत्ता खड़ा है ?
खरीददारः बकरा कितने का है ?
दुकानदारः 200 रुपये का।
खरीददारः इतना सस्ता ?
दुकानदारः चाइनीज़ है , कोई गारंटी नहीं है। हो सकता है कल से भौंकने लगे !!!
संता ने नासा में नौकरी करी
एक महीने बाद ही नासा वालों ने नाम बदल कर सत्यानासा कर दिया
म्यूजियम का मालिक संता से - तुमने 500 सालपुरानी मूर्ति तोड़ डी
संता - क्या !! अरे अच्छा हुआ मुझे लगा था नई थी
संता तलाक के ले कोर्ट में गया
जज ने कहा तुम्हारे 3 बच्चे है कैसे रखोगे ?
संता - कोई बात नहीं हम अगले साल आ जाएँगे
संता - जब में पैदा हुआ तो आर्मी वालों ने 21 तोपें चलाई थी
बंता - क्या बात कर रहा है सब का निशाना चूक गया
• क्लास रूम में प्रवेश करने पर
टीचर संता कुमार ने देखा, दो छात्र आपस में बहस कर रहे थे। टीचर संता कुमार ने छात्रों से पूछा- क्लास में किस बात पर बहस कर रहे हो?
छात्र बंता चीटू बोला- सर, हमें सौ रुपए पड़े मिले हैं। हमने तय किया है कि जो सबसे बड़ा झूठ बोलेगा, सौ रुपए उसको ही दिए जाएंगे।
टीचर संता कुमार ने अफ़सोस जताते हुए कहा- तुम लोगों को शर्म आना चाहिए।
जब हम तुम्हारी उम्र के थे, तो जानते भी नहीं थे कि झूठ क्या होता है?
छात्रों ने बिना कुछ बोले, चुपचाप सौ रुपए टीचर संता कुमार को दे दिए।
• सेठानी (नौकरानी से), "क्यों महारानी जी आज आने मे इतनी देर क्यों लगा दी?"
नौकरानी, "सेठानी जी मै सीढियों से गिर गई थी।"
सेठानी, "तो क्या उठने मे इतनी देर लगती है।"
• बेटा अपने पिता से पूछ रहा था कि आप ने यह बेशुमार दौलत कैसे कमाई ।
पिता: शादी के बाद शुरुशुरु के दिनो की बात थी । मेरे पास सिर्फ 50 रु थे । मैने उन रुपयो से कुछ सेब खरीदे और बेच दिए। अगले दिन मैने दोबारा वही किया और ऐसा कई दिनो तक चलता रहा।
बेटा: अच्छा फिर ?
पिता: फिर ससुर की मृत्यू हो गई और बस, उन की सारी जायदाद हमे मिल गई।
• मैनेजर साहब ! अब तो मेरी पगार बढा दिजिए, क्योकि मेरी शादी हो गई है।" कर्मचारी ने निवेदन किया।
"नही, आफिस के बाहर होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए हम ज़िम्मेदार नही है, मैनेजर ने मुसकुराकर जवाब दिया।
text
- चुटकुले
- Thanks Sachin Once Again for 200 runs : Videos
- Fun Humor And Entertainment
- Some More Jokes
- Gujrathi Sms
- Aisi apni Wife ho
- More Sardar Jokes, Santa Banta Jokes
- जोक्स हिन्दी,चुटकुले, hindi jokesmहिन्दी जोक्स - संता बंता
- Animal Jokes
- The Cristmas Parrot Joke
- Down a deep hole joke
- Question and Answer Jokes
- Revenge Is Sweet
- Farts With Lumps
- Farting All The Time
- Animal Jokes
- common jokes
- fart jokes
- Funny Prank Video
- Funny Sardar Jokes
- funny shayari on wife
- gujji english
- Gujju Jokes.
- gujrathi funny sms
- Jokes In Hindi (हिन्दी जोक्स)
- non veg jokes
- Question and Answer Jokes
- Sachin The God : 200 Runs
- Sardar Jokes : Fresh Sardar Jokes
- Sardar Jokes : Funny and Humorous Jokes
- Sardar Jokes : Latest Funny Jokes
- Sardar Jokes : Santa Singh at KBC
- Sardar Jokes : Some of the Humorous Sardar Jokes
- Sardar Jokes- Few More
- Sardar Jokes: Some of the Humorous Sardar Jokes
- Sardarji and Cricket match with west indies
- short funny jokes
- short funy jokes
- sms in gujrathi
2 comments:
Post a Comment